Quantcast
Channel: ज्ञान दर्पण
Viewing all articles
Browse latest Browse all 529

अपने ब्लॉग वेबसाइट का मोबाइल एप बनायें

$
0
0
Make Android Mobile App For your blog or web site, Download web view android app source code

वर्तमान में गूगल एनालिस्टिक में किसी भी वेब साईट पर आने वाले पाठकों की संख्या देखें तो पायेंगे कि लगभग 80% मोबाइल धारक पाठक आपके ब्लॉग या वेब साईट पर आते है|
ऐसे में यदि आपका ब्लॉग या वेब साईट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आप बहुत बड़ा पाठक वर्ग मतलब ट्रैफिक खो रहे है| ब्लॉग, वेब साईट को मोबाइल फ्रेंडली करने के साथ ही यदि आपके ब्लॉग या वेब साईट का मोबाइल एप हो तो सोने में सुहागा वाली कहावत चरितार्थ हो जायेगी|
तो आइये आज अपने ब्लॉग का मोबाइल एप बनाये, इस तरह के एप को जिसमें मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉग या वेब साईट खुलती है वेब व्यू मोबाइल एप कहा जाता है| इसके लिए..

1- सबसे पहले आप यहाँ चटकालगाकर Android Studio नामक सॉफ्टवेर डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे|
2- अब यहाँ क्लिक कर Android Web View App Source Code Download कर लें|
3- डाउनलोड करने के बाद इस फोल्डर को C ड्राइव में Users - your user folder - AndroidStudioProjects में रख दें|
4- इस फोल्डर में drawable, mipmap-hdpi, mipmap-mdpi, mipmap-xhdpi, mipmap-xxhdpi, mipmap-xxxhdpi नाम के जो फोल्डर है उनमें बने चित्रों की जगह उसी नाम व आकर के चित्र बनाकर उन्हें बदल दें| drawable में जो चित्र है वह आपका एप खुलते ही मोबाइल की स्क्रीन पर आयेगा| बाकी के फोल्डर में जो चित्र है वो आपके एप का आइकन होगा|
5- Android Studio खोलें और Open an existing Android Studio Project पर क्लिक करें|
6- C ड्राइव में Users - your user folder - AndroidStudioProjects में रखे अपने इस फोल्डर पर को चुने और Android Studio में पूरा प्रोजेक्ट खुलने का इंतजार करें|
7- जब पूरा खुल जाये तो इस एप पैकेज का नाम बदलें| How to Rename the Package Name?
First click once on your package and then click setting icon on Android Studio.
Close/Unselect Compact Empty Middle Packages
Then, right click your package and rename it.
Right click on the root folder of your project.
Click "Open Module Setting".
Go to the Flavours tab.
Change the application ID with same name of your package name before > Press OK


8- उपरोक्त जगह पैकेज का नाम बदलने के बाद build.Gradle (Module app) File खोलें और उसमें भी अपने पैकेज का नाम यथा com.your.aap बदल दें और sync पर क्लिक कर दें|


9- अब Java - your package name - MainActivity Java फाइल खोलें और उसमें चित्र में दिखाई जगह लिखे URL की जगह अपनी वेब साईट या ब्लॉग का URL लिख दें|


10- अब App - res - valuse - strings.xml file खोलें और उसमें अपने एप का नाम और अपने Admob खाते में बैनर विज्ञापन का कोड बदल दें|


11- अब चित्र में दिखाए अनुसार रन बटन पर क्लिक करें|


12- अब अपने एप की APK फाइल बनायें और उसे गूगल प्ले पर अपलोड कर दें|




How Make Android Web View Mobile App Tutorial in Hindi, Android Studio tutorial in Hindi


Viewing all articles
Browse latest Browse all 529

Trending Articles