Quantcast
Channel: ज्ञान दर्पण
Viewing all articles
Browse latest Browse all 529

धन्यवाद कांग्रेस विधायक गोविंद जी टोडासरा

$
0
0
शेखावाटी विश्व विद्यालय का नाम शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी के नाम पर रखने की मांग शेखावाटी वासियों खासकर राजपूत समुदाय काफी समय से कर रहा था पर प्रदेश के राजपूतों की पसंदीदा पार्टी भाजपा का शासन आते ही इस विश्व विद्यालय का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय कर दिया गया| भाजपा से इस कृत्य से भाजपा का ही पारम्परिक वोट बैंक राजपूत समुदाय ने जिसने आजतक भाजपा रूपी पौधे को सींच कर इस लायक बनाया हतप्रभ है|

समुदाय के नेताओं व विधायकों से सरकार के इस कृत्य का विरोध ना करते बन रहा है ना उगलते बन रहा है| पिछले दिनों में इस विश्व विद्यालय के नामकरण का प्रस्ताव विधानसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया, पर चाहते हुए भी राजपूत विधायक इसके खिलाफ नहीं बोल सके|

लेकिन राजपूतों के जातीय दुश्मन माने जाने वाले एक जाट विधायक गोविन्द सिंह टोडासरा ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए यूनिवर्सिटी का नाम महाराव शेखाजी के नाम पर करने की मांग करते हुए कहा कि यदि भाजपा को अपने संस्थापक का नाम ही रखना है तो वे किसी अन्य कालेज का नाम उनपर रख दे या दीनदयाल के नाम से एक मेडिकल कालेज खोलदे पर शेखावाटी ने बनने वाली पहली यूनिवर्सिटी का नाम राव शेखाजी के नाम पर ही होना चाहिए|
विधायक टोडासरा ने राजपूत समाज की मांग विधानसभा में उठाकर एक तरह से सामाजिक समरसता का शानदार परिचय दिया है| इसके लिए धन्यवाद के पात्र है|

ज्ञात हो शेखावाटी का राजपूत समुदाय शुरू से ही कांग्रेस विरोधी रहा है और विधायक टोडासरा कांग्रेस विधायक है जिन्हें कभी भी राजपूत मत नहीं मिलते, इसके बावजूद उन्होंने यह मुद्दा उठाकर सराहनीय कार्य किया है इसके लिए ज्ञान दर्पण.कॉम उनको हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है|

Viewing all articles
Browse latest Browse all 529

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>